Friday, December 21, 2018

X-Mas Festive: Christian Societies organizes Shobha Yatra

Prophet Bajinder Singh Ministry, the Church of Wisdom & Glory organized a huge Shobha Yatra, on the occasion of X-Mas in which a large number of people associated with the Christian community took part. The beautiful finesse of the birth of the Lord Jesus Christ was charmed in this festive journey with the fun of Santa Claus. Carols were also being sung during Shobha Yatra by the people of Christian community. This Shobha Yatra was started with the Prayer by Prophet Bajinder Singh Ministry, The Church of Wisdom and Glory.He said that the Lord Jesus gave us the message of Peace & Love and we all must implement it in our day to day life. The message of Lord was for the peoples of all religion, not for a any particular religion.
This Shobhayatra was started from Sector 23 Bal Bhavan and crossed through the areas of Sector 17, 22, 23, 24 and Sector 37 to village Toga to village Majri. On this occasion, Punjab Christ Unity Association, President Anthony Masih, President Avtar Singh, President Sanjeev, Pastor Ravindra, Pastor Patras, President Rajesh Chaudhary, Yash Pal, Lakhbir Singh Dhillon were also present. On this occasion little children were wearing the dress of Santa Claus and enjoying the moment. Whereas young children in the costume of Santa Claus distributed sweets to the people in and around the Shobhayatra. The refreshment was also arranged at various places for the welcome of the Shobha Yatra.

Wednesday, September 5, 2018

AECC Global Celebrates Canada Admission Day: Conduct Canada Education Fair

AECC Global organised Canada Admissions Day in its Chandigarh office today. Top Government colleges and universities are participating in this event, which are part of SDS programme also. This information was shared by Kanchan Arora, Regional Head, Punjab.
While sharing more information about the event Kanchan Arora said that the representatives of different top Government colleges and universities are participating in this event, students can avail the opportunity to meet all these universities on the same day. On Spot assessment will be done for students who carry academic and/or work experience documents. There are few University are giving application fee waiver and company doesn’t charge any processing fee. Complete process will be taken care of by industry specialist, AECC Certified Counsellors. Window is open for Applications for Jan 2019 and May 2019 intakes, it is advisable for students to apply early, to avoid delay in study permit and to reserve seats. Canadian universities are known for being consistently high quality and for offering internationally accepted degrees and credentials. Some are ranked in the top 100 by reputable sources. United Nations ranks Canada as one of the most liveable in the world and is considered to be a safe and peaceful country. As an international student, one can enjoy similar freedom as that of domestic students that is, respect for human rights, equality and peace in the society. Post-Graduation Work Permit - is a great program for International students who like to have Canadian work experience after graduation. AECC Global has direct representation with Top colleges in Canada Namely: Cambrian College, Stenberg College, Toronto College of Management, Mount Saint Vincent University, Algonquin College, Canadore College, Cape Breton University, Conestoga College, Kings University College, Fanshawe College, Sheridan College, Niagara College, St Lawrence College, St Clair College.

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जरूरतमंद बच्चो को बाटी गई मुफ्त एजुकेशन सम्बंधित वस्तुएं

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ( "शिवानंद चौबे मैमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट" ) की ओर से जरूरतमंद बच्चो को एजुकेशन के प्रति जागरुक करने के लिए 125 से भी अधिक बच्चो को स्टेशनरी का सामान मोहिया करवाया, जिसमें नोटबुक्स, पेंसिल्स, एरेज़र, शापनर्स आदि वितरित किये गए।
संस्था के चेयरमैन संजय कुमार चौबे ने सैक्टर 52 में स्थित टीन शेड कालोनी में एकत्रित बच्चो को एजुकेशन के प्रति जागरुक किया । संस्था के मुख्य ट्रेस्टी श्रीमती सरोज चौबे जी ने बताया की एजुकेशन मानव जीवन की परम अव्यस्यक्ता है और इससे हमारे मानवीय सोच को बल मिलता है। इसके पश्चात स्टेशनरी की समस्त वस्तुएं वितरित की गई। इस पावन अवसर के दौरान सामाजिक समरसता और एजुकेशन वह पर्यावरण के उत्थान में समर्पित भारतीय वायू सेना के पूर्व फ्लाईट इंजीनियर श्री प्रभुनाथ शाही जी ने एजुकेशन का मानव जीवन में महत्व वह उसके अनेकों फायदों पर प्रकाश डाला और नशे से दूर रहने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प दिलाया। समाजसेवी श्री महेन्द्र चौबे जी ने सभी बच्चो को स्वास्थ्य संबंधी सहला देते हुए एजुकेशन के प्रति सजग रहने पर जोर दिया।

Wednesday, August 8, 2018

Construction of Grand Ram Temple Begins in Thailand's 'Ayutthaya' Abhinav Pandey

Bangkok: After an elaborate 'bhumi poojan' ceremony, the construction of a 'grand Ram temple' was begun today by the Ram Janmabhumi Nirman Nyas Trust in Ayutthaya in Thailand, a senior functionary of the organisation said. The temple would help spread the message of Lord Ram outside India, he said.
"After performing rituals of bhumi poojan, the construction of a grand Ram temple has been started in Ayutthaya. As there is delay in the construction of a Ram temple in Ayodhya with the matter pending in the Supreme Court, we, the devotees of Ram, have started construction of a temple here," Ram Janmabhumi Nirman Nyas Trust president Mahant Janmejay Sharan told PTI over the phone from Bangkok.
We expect the the decision of the apex court will come soon in our favour and we will start the construction of the temple in Ayodhya, Sharan said.This temple (in Ayutthaya) will pave way for the temple in our own Ayodhya, he added. I expect the construction in Ayodhya will start before Kumbh-2019, Sharan said. He said the construction of the temple in Thailand will establish India as 'vishwa guru' (world leader) at the intellectual level and help spread the message of Lord Ram globally. The Ram temple is being constructed on the bank of Chao Phraya river which flows through the heart of Bangkok. It is said that in the 15th century, the capital of Thailand was a city called Ayutthaya, which is Ayodhya in the local language. When Burmese soldiers overran this city in the 18th century, a new king rose. He called himself Rama I, established the city now known as Bangkok, wrote the epic Ramakien, which is Ramayana in the local language, made it the national epic, and got it painted as murals on the walls of the Temple of the Emerald Buddha, patronised by the royal family, it is believed. Though he was a Buddhist, the king established his royal credentials by identifying himself with Lord Ram, who was as much a hero for Buddhists of south-east Asia as he was for the Hindus of south Asia.

भक्तों के लिए खुशखबरी: बैंकाक में होने जा रहा है भव्य राम मंदिर का निर्माण

बैंकाक: राम भक्तों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। रसिक पीठाधीश्वर व जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत श्री जन्मेजय शरण महाराज के नेतृत्व में थाईलैंड स्थित अयोध्या में पवित्र सोराय नदी के तट पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।
महंत श्री जन्मेजय शरण महाराज के नेतृत्व में भारत से गए राम भक्तों दुष्यंत सिंह (अंर्तराष्ट्रीय आयोजक), विष्णु प्रताप सिंह चौहान (समाज सेवी), वेद प्रकाश ( समाज सेवी), विजय जैन (समाजसेवी) व थाईलैंड के अप्रवासी भारतीय पवन मिश्रा ( समाजसेवी), दिग्विजय सिंह ( समाजदसेवी) व अन्य लोगों ने थाईलैंड स्थित अयोध्या में पवित्र सोराय नदी के तट पर ऐतिहासिक अंर्तराष्ट्रीय राम मंदिर के निर्माण की घोषणा की व भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।
इस मौके पर महंत श्री जन्मेजय शरण महाराज ने सारी दुनिया के सनातन धर्म प्रेमियों, समस्त हिंदुओं व सूर्यवंशियो का आहवान करते हुए उनसे मदिंर निर्माण के सहयोग व समर्थन कर अपील की। उन्होंने बताया कि भारत में कानूनी रूप व संवेधानिक बाध्यताओं की वजह से आ रही अड़चनों से अयोध्या में मंदिर निर्माण नहीं हो रहा है। इस वजह से प्रभु श्री राम के भक्तों में क्षोम की भावना जागृत हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह मंदिर बनने से राम भक्तों में एक नई उमंग और जोश जागृत होगा। इसलिए श्री राम की प्रेरणा से प्रभु की नगरी में अंतर्राष्ट्रीय श्री राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय श्री राम मंदिर न्यास के प्रवक्ता दुष्यंत सिंह ने कहा,” पूज्य जन्मेजय शरण जी जैसे संत के निर्देशन में प्रभु श्री राम का कार्य करने का सौभाग्य बड़े नसीब से मिलता है। इस सपने को भारत की 130 करोड़ जनता जी रही है। उसे इस काम से आनंद मिलेगा।” वहीं महामंत्री विष्णु प्रताप चौहान ने कहा कि यह सपना सिर्फ भारत की जनता की नहीं, बल्कि सारे विश्व के हिंदुओँ व श्री राम के प्रशंसकों का है। संगठन के सचिव वेद प्रकाश ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रूप से प्रभु श्री राम की सेना की तरह ही श्री जन्मेजय शरण महाराज के नेतृत्व में राम भक्तों की फौज खड़ी कर दी जाएगी। थाईलैंड में मंदिर न्यास के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि अप्रवासी भारतीयों के लिए विशेषकर पूर्वांचल वासियों के लिए ये बेहद गौरव की बात है कि प्रभु श्री राम का मंदिर आयोध्या में उनके सहयोग से बनेगा। वहीं महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि थाईलैंड में राम भक्तों की फौज है, जो प्रभु कार्य में जुटकर इस अंतर्राष्ट्रीय सपने को एक साकार करेगी। कौन हैं महंत जन्मेजय शरण:– रसिक पीठाधीश्वर व जानकी घाट बड़ा स्थान अयोध्या के पीठाधीश्वर व महंत जन्मेजय न केवल भारतीय संत समाज व आध्यात्मिक जगत का एक जाना माना नाम है, बल्कि श्री राम मन्दिर न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। इस योगी संत ने अपना सारा जीवन भारतीय आध्यात्म व प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित कर दिया है। सभी शंकराचार्य व अखाड़ों से संरक्षित व संचालित सनातन धर्म के रक्षकों में श्री जन्मेजय शरण एक प्रमुख नाम है। किशोरी जानकी जी के चरणों में समर्पित इस संत ने माता सीता के सामने प्रभु श्री राम के भव्य निर्माण का संकल्प लिया है, क्योंकि भारत में कुछ कानूनी व संवैधानिक बाध्यता है इस लिए थाईलैंड स्थित प्रभु श्री राम की भूमि अयोध्या में सोराय नदी के तट पर भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का संकल्प एवं साहसी व प्रशंसनीय कदम है। अयोध्या में मंदिर निर्माण में कुछ लोगों द्वारा की जा रही घोर बाधाओं के परिचय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभु श्री राम पर हो रही चर्चाओं से व्यथित होकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ही भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प भारत को आध्यात्मिक रूप से जहां एक ओर विश्व गुरू बनाने की ओर एक ठोस कदम होगा। वहीं दूसरी ओर प्रभु श्री राम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जन-जन तक पहुंचेंगे, यही है महंत जन्मेजय शरण का सपना। इसमें उनके सारथी हैं दुष्यंत सिंह, जोकि एक अंतर्राष्ट्रीय शख्सियत है। वही विष्णु प्रताप सिंह चौहान एक बेहद कर्मठ समाजसेवी व राजनैतिक व्यक्तित्व है। वहीं थाईलैंड में पवन मिश्रा अध्यक्ष व दिग्विजय सिंह महासचिव का दायित्व सम्भाल रहें हैं।